Blog Post

फ्रांस के बाद PM मोदी अपने 10वें अमेरिकी दौरे के लिए रवाना, अवैध प्रवासियों सहित इन मुद्दों पर ट्रंप से होगी बात!

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद PM मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी। पूरी दुनिया की निगाहें मोदी और ट्रंप की बैठक पर टिकी हैं।

PM Modi US Visit: फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। साल 2014 के बाद से ये पीएम मोदी का 10वां अमेरिकी दौरा होगा। 13 फरवरी 2025 को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे जहां वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक में अवैध प्रवासी भारतीयों सहित सुरक्षा, व्यापार, वीजा नीति सहित कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा होगी। पूरी दुनिया की निगाहें पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बैठक पर टिकी हुईं हैं।

पीएम मोदी अपने इस अमेरिकी दौरे पर अमेरिका और भारत सहित दोनों देश रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को बेहतर बनाने और उसे मजबूत करने के लिए कई अहम समझौतों पर दस्तखत कर सकते हैं। साल 2014 के बाद पीएम मोदी का ये 10वां अमेरिकी दौरा होगा। इसके पहले पीएम मोदी ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन से अमेरिकी दौरों पर मुलाकात कर चुके हैं। इस बार एक बार फिर वो डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बैठकों में किन मुद्दों पर चर्चा होनी है? आइए इस बारे में आपको बताते हैं।

अवैध प्रवासियों की भारत वापसी का मुद्दा शीर्ष पर होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक में सबसे पहला मुद्दा अमेरिका अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को वापस भेजने को लेकर उठाएंगे। आपको बता दें कि ट्रंप के इस निर्णय का शिकार बड़ी संख्या में भारतीयों को भी होना पड़ा है। सैकड़ों भारतीय नागरिक जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे वापस भेज दिए गए हैं। हालांकि भारत ने अमेरिका के एक्शन लेने से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वो अपने नागरिकों को वापस लाने को तैयार है, लेकिन जिस तरह से भारतीय अप्रवासियों को हथकड़ियों में भेजा गया था उसे लेकर देश में विवाद छिड़ गया था। इस विषय में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति से चर्चा करेंगे कि वो सम्मानजनक तरीके से भारतीय नागरिकों की वापसी करवाएं।


टैरिफ, आयात शुल्क सहित द्विपक्षीय व्यापार

अमेरिका की सत्ता में दूसरी बार आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाए हैं। हालांकि भारत अभी तक अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए इन टैरिफों की जद में नहीं आया है लेकिन इस दौरे में ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पीएम मोदी इस दौरे में टैरिफ और व्यापार शुल्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे। वहीं इसके अलावा वो भारतीय अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार में अमेरिका की हिस्सेदारी 10.73 फीसदी है।

वीजा, रक्षा सहयोग सहित अप्रवासन नीति पर होगी बात!

पीएम मोदी अपने इस अमेरिकी दौरे पर रक्षा वीजा और अप्रवसन नीतियों पर भी चर्चा करेंगे। इसके पहले भारत अमेरिका से पी-8आई निगरानी विमान की खरीददारी के सौदे पर काफी दिनों से नजरें बनाए हुए है। निगरानी विमान का ये सौदा भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसके आने से देश की सुरक्षा और मजबूत हो जाएगी इसके अलावा पीएम मोदी इंडो-पैसिफिक रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे। QUAD साझेदारी पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी तो वहीं वीजा नीति और अप्रवासन नीति पर भी बातचीत होने की संभावना है।

‘ट्रंपकार्ड’ भारत के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित होगा या नहीं

इंडिया-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का प्रोजेक्ट यूरोप और एशिया के बीच व्यापारिक संपर्क को बढ़ाने में मदद करेगा। यहां देखने वाली बात होगी कि दोनों देशों के नेता इस पर क्या-क्या चर्चा करते हैं? वहीं रक्षा और व्यापारिक साझेदारी को पहले से ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के लिए पीएम मोदी की ये यात्रा काफी अहम साबित हो सकती है। अब आने वाले समय में सबसे पहले ये देखना होगा कि क्या पीएम मोदी का ‘ट्रंप कार्ड’ एक बार फिर भारतीयों के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित होता है या नहीं। इस दौरे में भारत के लिए टैरिफ, वीजा नीति और प्रवासी भारतीयों का मुद्दा भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *